पावर मेक (Power Mech) को अलग-अलग कार्यों के लिए कुल 381 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
इनमें पावर मेक की सहायक कंपनी मैस पावर अरेबिया को सऊदी अरब में 72 करोड़ रुपये, तेलंगाना में ताप बिजली स्टेशन के लिए 125 करोड़ रुपये और यूएई में श्रम ऊर्जा के लिए 4 करोड़ रुपये का कार्य शामिल है। ठेके मिलने की खबर से आज कंपनी के शेयर भाव में बढ़त हुई।
बीएसई में पावर मेक का शेयर 749.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 750.00 रुपये के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान 803.30 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में यह 24.45 रुपये या 3.26% की मजबूती के साथ 774.00 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2017)
Add comment