
खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें गोदरेज कंज्यूमर, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, मारुति सुजुकी, आयशर मोटर्स और पावर ग्रिड शामिल हैं।
गोदरेज कंज्यूमर - कंपनी ने उपभोक्ताओं को जीएसटी का लाभ देते हुए कई उत्पादों के दाम घटाये।
भारती एयरटेल - टाटा टेलीसर्विसेज के उपभोक्ता एयरटेल नेटवर्क में शामिल होना शुरू करेंगे।
बैंक ऑफ इंडिया - बैंक को क्यूआईपी के जरिये 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली।
हेल्थकेयर ग्लोबल - कंपनी 300 रुपये प्रति के भाव पर 11.66 लाख शेयर इश्यू करेगी।
करुर वैश्य बैंक - बैंक ने राइट्स इश्यू के जरिये 11.7 करोड़ शेयर आवंटित किये।
इंटरग्लोब एविएशन - एयर इंडिया की बिक्री प्रक्रिया में समय लगने के कारण कंपनी 50 विमान खरीदने पर विचार कर रही है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - उच्च न्यायालय ने रिलायंस गैस मूल्य के मसले में जाँच पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है।
पावर ग्रिड - कंपनी को मोदी सरकार की बिजली योजनाओं में 25 अरब डॉलर के अवसर दिख रहे हैं।
मारुति सुजुकी - मारुति सुजुकी अपनी स्विफ्ट कारों का पूरा उत्पादन गुजरात स्थानांतरित करने पर विचार कर रही है।
आर्सेलर मित्तल - खबर है कि आर्सेलर मित्तल के एक दल ने एस्सार स्टील और भूषण स्टील के संयंत्रों का दौरा किया है।
यूबीआई - यूबीआई को 1,000 करोड़ रुपये का क्यूआईपी इश्यू लाने के लिए सेबी से मंजूरी मिल गयी है।
आयशर मोटर्स - आयशर मोटर्स ने अपने नये वाहनों के जरिये ई-कॉमर्स कंपनियों को लक्ष्य बनाने की रणनीति चुनी है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)
Add comment