
आज कैपिटल फर्स्ट (Capital First) की डिबेंचर समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में 40 करोड़ रुपये के ग्रीन-शू ऑप्शन के साथ 40 करोड़ रुपये के ही गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी गयी। 03 मई 2024 को परिपक्व होने वाले डिबेंचरों को एनएसई के ऋण सेगमेंट पर सूचीबद्ध किया जायेगा। इसके बाद बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर 704.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 707.00 रुपये पर खुला। मामूली उठापटक के साथ इसका रुख 12 बजे तक ऊपर की ओर रहा, मगर इसके बाद नीचे की ओर मुड़ गया है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 4.30 रुपये या 0.61% की मजबूती के साथ 708.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 नवंबर 2017)
Add comment