स्किपर (Skipper) को संयुक्त उद्यम की स्थापना के लिए अपने निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
स्किपर को ड्रिप इरिगेशन सॉल्युशन की सबसे बड़ी और विशेषीकृत उत्पादकों में से एक मेटजेरप्लस को-ऑपरेटिव एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन के साथ साझा उद्यम बनाने की मंजूरी प्राप्त हुई। ड्रिप इरिगेशन सॉल्युशन व्यापार भारत में इस समय 5,000 करोड़ रुपये का है औ प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत स्किपर को इस सेक्टर में काफी संभावनाएँ दिख रही हैं।
बीएसई में स्किपर का शेयर 253.85 रुपये के बंद भाव की तुलना में आज बढ़त के साथ सीधे 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर 277.00 रुपये पर खुला। कारोबार के अंत में स्किपर का शेयर 9.00 रुपये या 3.53% की मजबूती के साथ 262.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2017)
Add comment