
प्रमुख दवा निर्माता कंपनी सन फार्मास्युटिकल (Sun Pharmaceutical) की अमेरिका में स्थित सहायक कंपनी मधुमेह दवा रियोमेट की दो लॉट वापस मंगा रही है।
कंपनी ने अमेरिका में ही इस दवा में सूक्ष्मजीव सम्मिश्रण होने के कारण वापस मंगाया है। सन फार्मास्युटिकल का कहना है कि अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए को इस प्रक्रिया की जानकारी है। उधर शुक्रवार को सन फार्मास्युटिकल का शेयर 3.80 रुपये या 0.70% की मजबूती के साथ 548.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 730.75 रुपये तक चढ़ा और 433.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2017)
Add comment