
टाइम टेक्नोप्लास्ट (Time Technoplast) ने विकल्पों का आवंटन किया है।
कंपनी की मुआवजा समिति ने आज 1 रुपये प्रति वाले 29,88,375 विकल्पों को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2017 के तहत 93.58 रुपये के भाव पर आवंटित किया है। दूसरी तरफ शुक्रवार को टाइम टेक्नोप्लास्ट का शेयर 0.95 रुपये या 0.51% की कमजोरी के साथ 186.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 211.90 रुपये तक चढ़ा और 85.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 25 नवंबर 2017)
Add comment