खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें सन फार्मा, जिंदल स्टेनलेस, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और ड्रेजिंग कॉर्प शामिल हैं।
सन फार्मा: कंपनी ने डायबिटीज की दवा रॉयमेट (ओरल सोल्यूशन) को वापस मंगाया।
ड्रेजिंग कॉर्प - कंपनी के कर्मियों ने सरकार को हड़ताल का नोटिस दिया।
क्वेस कॉर्प - कंपनी ने ट्राइकोम स्मार्ट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स में 51% इक्विटी हासिल करने के लिए निश्चित समझौता किया।
क्युपिड - कंपनी ने यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड से 1.3 करोड़ रुपये का ठेका प्राप्त किया।
जीपीटी इन्फ्रास्ट्रक्जेक्ट्स- सहायक कंपनी जोगबनी राजमार्ग को 3 सदस्यीय आर्ब्रिटल ट्रिब्यूनल द्वारा लगभग 62 करोड़ रुपये का मुआवजा दावा प्राप्त हुआ।
जिंदल स्टेनलेस - कंपनी उड़ीसा में औद्योगिक पार्क स्थापित करेगी।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - महिंद्रा अपनी दक्षिण कोरियाई कंपनी के जरिये अमेरिकी कार बाजार की योजना बना रही है।
शपूरजी पलोनजी - कंपनी भारती डिफेंस के लिए बोली लगा सकती है। (शेयर मंथन, 27 नवंबर 2017)
Add comment