गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) ने आज डिबेंचर आवंटित किये।
कंपनी की अधिकृत समिति ने आज अपनी बैठक 10 लाख रुपये मूल कीमत के कुल 27.80 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर आवंटित करने की मंजूरी दे दी। इन डिबेंचरों पर जीरो फीसद की कूपन दर है। उधर बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर 445.30 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 444.95 रुपये पर खुला और 454.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर केवल 0.25 रुपये या 0.06% की वृद्धि के साथ 445.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 नवंबर 2017)
Add comment