
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) अपनी मूल कंपनी महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) को 2.5 करोड़ शेयर जारी करेगी।
कल हुई महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल की सिक्योरिटीज इश्यू समिति ने 2 रुपये प्रति वाले 2.5 करोड़ शेयरों को 422 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कुल 1,055 करोड़ रुपये में जारी करने का निर्णय लिया।
उधर महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का शेयर बाजार में गिरावट के बीच लाल निशान में है। बीएसई में कंपनी का शेयर 449.60 रुपये के मुकाबले 451.00 रुपये पर खुला है। सुबह सवा 10 बजे के आस-पास यह 3.10 रुपये या 0.69% की कमजोरी के साथ 446.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)
Add comment