बाजार में आयी जोरदार गिरावट के बावजूद आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन (IL&FS Transportation) का शेयर 4% से अधिक मजबूती के साथ बंद हुआ।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन ने कहा है कि एनएचएआई के साथ 547 करोड़ रुपये के विवाद में पंचाट का निर्णय पुणे शोलापुर रोड डेवलपमेंट के पक्ष में गया है, जो इसकी सहायक कंपनी है।
उधर बीएसई में आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन का शेयर 79.15 रुपये के मुकाबले 78.40 रुपये पर खुला और 85.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 3.35 रुपये या 4.23% की मजबूती के साथ 82.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 नवंबर 2017)
Add comment