
खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें बायोकॉन, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल, कैडिला हेल्थकेयर, रिलायंल पावर और ऊषा मार्टिन शामिल हैं।
बायोकॉन - यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी ने ट्रैस्टुजुमैब के लिए बायोकॉन की विपणन प्राधिकरण आवेदन को मंजूर कर लिया।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल - महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल का क्यूआईपी इश्यू लॉन्च हुआ, जिसमें शेयरों की कीमत 435-440 रुपये है।
कैडिला हेल्थकेयर - यूएरएफडीए ने जायडस को प्रीगैबेलिन कैप्सूल के लिए मंजूरी दी।
एचडीएफसी - कंपनी एचडीएफसी एएमसी में अपनी कुछ हिस्सेदारी आईपीओ के जरिये बेचेगी।
रिलायंस पावर - कंपनी ने बांग्लादेश में 750 मेगावाट का परियोजना के लिए करार किया।
ऊषा मार्टिन - केयर रेटिंग ने कंपनी की छोटी अवधि बैंक फेसिलिटी रेटिंग घटायी।
एलऐंडटी फूड्स - कंपनी यूरोप में अपने पैर जमाने के लिए 2 करोड़ डॉलर के निवेश की योजना बना रही है।
इलाहाबाद बैंक - बैंक सॉम्पो इंश्योरेंस में 30% हिस्सेदारी बेचेगा। (शेयर मंथन, 01 दिसंबर 2017)
Add comment