
हैवेल्स इंडिया (Havells India) की सहायक कंपनी हैवेल्स होल्डिंग्स (Havells Holdings) ने फीलो माल्टा में अपनी शेष 20% हिस्सेदारी भी बेच दी है।
कंपनी ने यह हिस्सेदारी करीब 264.82 करोड़ रुपये में शंघाई फेलियो अकाउस्टिक्स को बेची है। इसके अलावा हैवेल्स होल्डिंग्स ने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी हैवेल्स इंटरनेशनल के जरिये हैवेल्स सिलवेनिया थाईलैंड में अपनी 100% हिस्सेदारी भी फेलियो को ही करीब 12.28 करोड़ रुपये में बेच दी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 1.95 रुपये या 0.38% की कमजोरी के साथ 508.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 564.30 रुपये और निचला स्तर 310.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 02 दिसंबर 2017)
Add comment