
सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) हाउसिंग फाइनेंस व्यापार में दाखिल होगी।
कंपनी ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में असंगठित बाजार को ध्यान में रख कर 10 लाख रुपये से कम का ऋण प्रदान करेगी। कंपनी ने हाउसिंग फाइनेंस व्यापार में शुरुआत के लिए इसी साल एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी भी बनायी थी।
उधर बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर 412.25 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 410.10 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 10 बजे के आस-पास यह 13.75 रुपये या 3.34% की कमजोरी के साथ 398.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2017)
Add comment