
विजया बैंक (Vijaya Bank) ने 1,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना का ऐलान किया है।
बैंक को बेसल III के वैश्विक पूँजी पर्याप्तता मानदंडों के तहत चालू वित्त वर्ष में यह धनराशि जुटाने के लिए अपने निदेशक समूह की मंजूरी भी मिल गयी। 31 मार्च 2017 तक सरकारी क्षेत्र के देना बैंक की 2,031 शाखाएँ और 2,001 एटीएम हैं। उधर बीएसई में विजया बैंक का शेयर 70.95 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 70.50 रुपये पर खुला है। सुबह पौने 11 बजे के आस-पास यह 0.40 रुपये या 0.56% की कमजोरी के साथ 70.55 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2017)
Add comment