
बायोकॉन (Biocon) का शेयर आज करीब साढ़े 9 फीसद की उछाल के साथ अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँचा।
कंपनी के शेयर में तेजी अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए की ओर से बायोकॉन और मिलान द्वारा मिल कर तैयार किये गये नये उत्पाद ऑगिव्री के लिए मंजूरी मिलने के कारण आयी है। ऑगिव्री, ट्रैट्यूजुमैब का जेनेरिक वर्जन है, जिसका इस्तेमाल एचईआर-2 पॉजिटिव ब्रेस्ट और गैस्ट्रिक केंसर के इलाज में किया जाता है। बीएसई में बायोकॉन का शेयर 446.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 491.20 रुपये पर खुला और 510.00 रुपये के उच्चतम स्तर तक उछला। करीब पौने 12 बजे के बायोकॉन का शेयर 41.80 रुपये या 9.36% की मजबूती के साथ 488.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2017)
Add comment