
एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences) 400 करोड़ रुपये का ऋण लेगी।
दवा कंपनी स्ट्राइड्स शासुन के घरेलू फॉर्मुलैशन व्यापार के कुछ हिस्से की खरीदारी के लिए कंपनी को यह ऋण ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) से मिलेगा। इसके लिए एरिस लाइफसाइंसेज और ऐक्सिस बैंक के बीच ऋण सुविधा करार भी हुआ है।
उधर बीएसई में एरिस लाइफसाइंसेज का शेयर 789.65 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 804.05 रुपये पर खुला और 764.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 12.05 बजे एरिस लाइफसाइंसेज का शेयर 6.65 रुपये या 0.84% की कमजोरी के साथ 783.00 रुपये के भाव पर चल रहा है। वहीं ऐक्सिस बैंक का शेयर 5.50 रुपये या 1.03% की मजबूती के साथ 539.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 दिसंबर 2017)
Add comment