खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें बैंक ऑफ महाराष्ट्र, किर्लोस्कर ऑयल, रिलायंस कम्युनिकेशंस, जीपीटी इन्फ्रा और रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन शामिल हैं।
जीपीटी इन्फ्रा - कंपनी का शुद्ध लाभ 27% बढ़त के साथ 3.8 करोड़ रुपये रहा।
ल्युमैक्स ऑटो - कंपनी का मुनाफा 14% बढ़ कर 14.9 करोड़ रुपये रहा।
श्री पुष्कर केमिकल - साल दर साल आधार पर 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में श्री पुष्कर का मुनाफा 15.6 करोड़ रुपये रहा।
अल्फाजियो - अल्फाजियो को 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.3 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - बैंक का क्यूआईपी 04 दिसंबर को खुलेगा, जिसमें फ्लोर प्राइज 26.8 रुपये तय है।
रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन - खबरों के अनुसार रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन बॉन्डों के जरिये 60 करोड़ डॉलर जुटा सकती है।
किर्लोस्कर ऑयल - किर्लोस्कर ग्रुप कंपनी में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहा है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - फॉर्चुना पब्लिक रिलेशंस रिलायंस कम्युनिकेशंस के खिलाफ दिवाला केस करने वाली पाँचवीं कंपनी बनीं। (शेयर मंथन, 05 दिसंबर 2017)
Add comment