डालमिया भारत (Dalmia Bharat) ने पिरामल बैन फंड से साथ समझौता किया है।
खबरों के अनुसार कंपनी ने कर्ज में डूबी बिनानी सीमेंट हेतू बोली लगाने के लिए यह करार किया है। खबर है कि दोनों कंपनियाँ मिल कर बिनानी के राजस्थान में स्थित प्रति वर्ष 6.25 मिलियन टन क्षमता वाले संयंत्र के लिए बोली लगा सकते हैं। राष्ट्रीय कंपनी कानून प्राधिकरण बिनानी का ऋण मामले निपटाने पर ध्यान दे रहा है। उधर बीएसई में डालमिया भारत का शेयर आज मंगलवार के 3,058.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 3,084.30 रुपये पर खुला है। सुबह साढ़े 9 बजे के आस-पास यह 15.25 रुपये या 0.50% की मजबूती के साथ 3,073.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2017)
Add comment