2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में डिश टीवी (Dish TV) को 17.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
इसके मुकाबले पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में डिश टीवी 69 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। इस दौरान कंपनी की आमदनी भी 779.3 करोड़ रुपये से 3.9% घट कर 748.6 करोड़ रुपये रह गयी। साल दर साल आधार पर जुलाई-सितंबर तिमाही में ही कंपनी का एबिटा 18.7% घट कर 216.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 34.5% की तुलना में 28.9% रह गया। उधर बीएसई में डिश टीवी का शेयर मंगलवार के 80.45 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 79.15 रुपये पर खुला है। कमजोर शुरुआत के बावजूद डिश टीवी शुरुआती घंटे में ही हरे निशान में आ गया है। सुबह सवा 10 बजे के आस-पास यह 0.55 रुपये या 0.68% की मजबूती के साथ 81.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 06 दिसंबर 2017)
Add comment