खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग, ऐक्सिस बैंक, मैक्स इंडिया और अल्ट्राटेक सीमेंट शामिल हैं।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग - कंपनी को गेल से पाइपलाइन बिछाने के लिए 216 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
ऐक्सिस बैंक - बैंक को 11,626 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
केमलिन फिन - भारत रेटिंग्स ने कंपनी की दीर्घकालिक जारीकर्ता रेटिंग इंड ए से घटा कर इंड ए- कर दी।
कैपिटल फर्स्ट - कैपिटल फर्स्ट ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों के माध्यम से 180 करोड़ रुपये जुटाये हैं।
अल्ट्राटेक सीमेंट - अल्ट्राटेक सीमेंट 3.5 एमटीपीए एकीकृत सीमेंट संयंत्र स्थापित करेगी।
हेक्सावेयर टेक - बैरिंग एशिया हेक्सावेयर में 10-15% हिस्सेदारी बेचेगी।
सिंडीकेट बैंक - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है, जो 10 दिसंबर 2017 से प्रभावी होगा।
रशिल डेकोर - रशिल डेकोर ने अपने नये एमडीएफ संयंत्र की भूमि के लिए अग्रिम भुगतान किया है।
मैक्स इंडिया - मैक्स इंडिया और लाइफ हेल्थकेयर (साउथ अफ्रीका) के बीच बनी साझा कंपनी मैक्स हेल्थकेयर को भारत सरकार से नयी दिल्ली के शालिमार बाग स्थित होस्पिटल में से एक का पंजीकरण रद्द किये जाने का नोटिस मिला है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2017)
Add comment