
हैवेल्स इंडिया (Havells India) राजस्थान में एक नये उत्पादन संयंत्र की स्थापना करेगी।
कंपनी ने एयर कंडीशनर, रेफ्रिजरेटर, टीवी, वॉशिंग मशीन जैसी उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं के उत्पादन के लिए नयी इकाई लगाने की योजना बनायी है। उधर बीएसई में हैवेल्स इंडिया का शेयर 546.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 547.80 रुपये पर खुला है। करीब 10.05 बजे यह 3.40 रुपये या 0.62% की कमजोरी के साथ 543.35 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2017)
Add comment