
खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें गोदरेज इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, गल्फ ऑयल और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।
लिंक पेंस - कंपनी का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 61% घट कर 1.6 करोड़ रुपये रह गया।
विम प्लास्ट - विम प्लास्ट का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 7% बढ़ कर 9.7 करोड़ रुपये रहा।
वीआईपी क्लोथिंग - कंपनी 2017 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 3.8 करोड़ रुपये के लाभ में रही, जबकि पिछले साल समान समय में इसे 3.8 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
डोनियर इंडस्ट्रीज - कंपनी का तिमाही लाभ 58% बढ़ कर 5.2 करोड़ रुपये रहा।
एचडीएफसी बैंक - एचडीएफसी बैंक का बोर्ड 20 दिसंबर को वित्त जुटाने पर विचार करेगा।
गल्फ ऑयल - गल्फ ऑयल ने चेन्नई में स्थित अपने नये संयंत्र में वाणिज्यिक उत्पादन शुरू कर दिया है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा - कंपनी जनवरी से वाहनों की कीमतों में 3% तक इजाफा करेगी।
गोदरेज इंडस्ट्रीज - गोदरेज इंडस्ट्रीज ने अपने साथ वोरा सोप के विलय को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2017)
Add comment