इंडियाबुल्स रियल (Indiabulls Real) ने मैंडरिन ओरिएंटल होटल ग्रुप के साथ साझेदारी की है।
कंपनी ने यह साझेदारी अपनी हनोवर बॉण्ड नामक आवासीय परियोजना के विकास के लिए की है, जो कि हनोवर स्केवर में स्थित होगी। हनोवर बॉण्ड में खरीद के लिए 80 लक्जरी मैंडरिन ऑरिजिनल आवास और 50 मेहमान कमरों और सुइट्स के साथ एक पूर्ण एकीकृत मैंडरिन ओरिएंटल होटल होगा।
उधर बीएसई में इंडियाबुल्स रियल का शेयर शुक्रवार के 202.35 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 199.50 रुपये पर खुला। करीब सवा 2 बजे कंपनी के शेयरों में 5.25 रुपये या 2.59% की कमजोरी के साथ 197.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2017)
Add comment