
वेदांत (Vedanta) ने एल्युमीनियम उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
कंपनी ने इन उत्पादों की कीमतों में 1% का इजाफा किया, जबकि इससे पहले लगातार तीन कटौतियों में संचयी रूप से वेदांत ने करीब 5% दाम घटाये थे। इस घोषणा से कंपनी का शेयर भाव ऊपर चढ़ा है। बीएसई में वेदांत का शेयर शुक्रवार के 298.00 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 295.50 रुपये पर खुला और सत्र के मध्य में 312.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 2.35 बजे वेदांत के शेयरों में 11.10 रुपये या 3.72% की बढ़त के साथ 309.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2017)
Add comment