
खबरों के कारण जिन शेयरों पर आज नजर रहेगी उनमें जेएम फाइनेंशियल, भारती एयरटेल, बैंक ऑफ बड़ौदा और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं।
जेएम फाइनेंशियल - कंपनी प्रतिभूतियों के जरिए 650 करोड़ रुपये जुटायेगी।
एलटी फूड्स - एलटी फूड्स का क्यूआईपी 79.13 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस के साथ खुला।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक और वित्त जुटाने पर 22 दिसंबर को विचार करेगा।
भारती एयरटेल - एयरटेल ने एनपीसीआई से कहा कि यह मूल खातों को 190 करोड़ करोड़ की सब्सिडी लौटायेगी।
गाँधी स्पेशल ट्यूब्स - कंपनी ने 8.80 लाख शेयरों का वापस खरीद के लिए अपने शेयरधारकों की मंजूरी माँगी है।
कामत होटल्स - सर्वोच्च न्यायालय ने ऑर्किड होटल के साथ विवाद में "ऑर्किड" शब्द के उपयोगकर्ता के रूप में कामत होटल के पक्ष में फैसला दिया।
अरबिंदो फार्मा - कंपनी को ओमेप्राजॉल मैगनीशियम ओरल गोलियों के लिए यूएसएफडीए से स्वीकृति मिली।
ऐक्सिस बैंक - बैंक ने ईएसओपी के तहत 2 रुपये प्रति के 2,32,000 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)
Add comment