
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय (Ministry of Skill Development and Entrepreneurship) के बीच समझौता हुआ है।
दोनों संस्थानों ने युवाओं को प्रशिक्षण देने और अपने रोजगार की क्षमता बढ़ाने के लिए हाथ मिलाया है। समझौते के तहत मारुति स्वयं या अपने व्यावसायिक साझेदारों के साथ कम से कम 80% प्रशिक्षुओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेगी। वाहन निर्माता कंपनी पात्र प्रशिक्षुओं के लिए उपयुक्त स्ट्रीम में शिक्षुता / उच्च शिक्षा प्राप्त करने की भी सुविधा सुनिश्चित करेगी।
दूसरी ओर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 9,308.05 रुपये के पिछले भाव के मुकाबले आज मजबूती के साथ 9,390.00 रुपये पर खुला और 9,467.00 रुपये तक चढ़ा। करीब 11.10 बजे यह 151.95 रुपये या 1.63% की मजबूती के साथ 9,460.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 दिसंबर 2017)
Add comment