
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने आज 10,000 रुपये का अपना नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर छुआ।
इसके साथ ही मारुति 3 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूँजी का आँकड़ा पार करने वाली देश की छठी कंपनी बन गयी है। ऐसा करने वाली मारुति भारत की पहली वाहन निर्माता कंपनी भी है। बता दें कि इस साल में अब तक मारुति सुजुकी के शेयर ने 84% से अधिक बढ़त हासिल की है।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर मंगलवार के 9,804.50 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 9,970.00 रुपये पर खुला और करीब 9.25 बजे इसने 10,000 रुपये का आँकड़ा छुआ। करीब साढ़े 11 बजे यह 90.50 रुपये या 0.92% की तेजी के साथ 9,895.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment