आज मैक्स इंडिया (Max India) का शेयर 5.50% से अधिक ऊपर चढ़ा।
कंपनी के शेयर में मजबूती मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट द्वारा मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग का दोबारा संचालन शुरू करने के कारण आयी। मैक्स हेल्थकेयर इंस्टिट्यूट, मैक्स इंडिया और लाइफ हेल्थकेयर (दक्षिण अफ्रीका) की 50-50% हिस्सेदारी वाली संयुक्त उद्यम कंपनी है। दिल्ली सरकार द्वारा मैक्स हॉस्पिटल शालीमार बाग का लाइसेंस रद्द किये जाने के फैसले पर कंपनी की गुहार पर अपीलीय प्राधिकरण ने स्टे लगा दिया है।
बीएसई में मैक्स इंडिया का शेयर मंगलवार के 123.10 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 128.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 131.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयरों में 6.90 रुपये या 5.61% की मजबूती के साथ 130.00 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2017)
Add comment