वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के शेयर में आज 13% से अधिक की जोरदार उछाल आयी है।
दरअसल कंपनी के निदेशक मंडल ने पेप्सिको इंडिया (Pepsico India) के साथ एक करार को मंजूरी दे दी है। करार के तहत वरुण बेवरेजेज पेप्सिको इंडिया के झारखंड में फ्रेंचाइज्ड उप क्षेत्र के साथ ही छत्तीसगढ़ के लिए विनिर्माण संयंत्रों और फ्रेंचाइजी अधिकार का अधिग्रहण करेगी। अधिग्रहण के बाद वरुण बेवरेजेज भारत में पेप्सिको के लिए 20 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों में फ्रेंचाइजी कंपनी होगी।
उधर बीएसई में वरुण बेवरेजेज का शेयर 535.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 550.00 रुपये पर खुल कर 619.40 रुपये के 52 हफ्तों के ऊपरी भाव तक चढ़ा। सुबह 11 बजे के आस-पास यह 70.15 रुपये या 13.11% की मजबूती के साथ 605.30 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
Add comment