एबीबी इंडिया (ABB India) को भारतीय रेलवे को अत्याधुनिक संकर्षण उपकरणों की आपूर्ति के लिए 134 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
एबीबी इंडिया 64 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के लिए संकर्षण कन्वर्टर्स, स्टैंडअलोन सहायक कन्वर्टर्स और वाहन नियंत्रक इकाइयों की आपूर्ति करेगी। इस ठेके से एबीबी की भारत में स्थित मजबूत होगी।
उधर बीएसई में एबीबी इंडिया का शेयर पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 1,386.10 रुपये पर खुल कर 1,400.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.50 बजे एबीबी इंडिया के शेयरों में 3.10 रुपये या 0.22% की गिरावट के साथ 1,383.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 21 दिसंबर 2017)
Add comment