
इंडियाबुल्स हाउसिंग (Indiabulls Housing) ने शुक्रवार को 22 दिसंबर 250 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त की।
कंपनी ने यह रकम 10 रुपये प्रति वाले 2,500 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके हासिल की। वार्षिक 7.87% ब्याज कर वाले ये डिबेंचर 447 दिनों के बाद 14 मार्च 2019 को परिपक्व होंगे। इंडियाबुल्स हाउसिंग ने इन डिबेंचरों को एनएसई तथा बीएसई पर सूचीबद्ध करने की भी पेशकश की है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को इंडियाबुल्स हाउसिंग का शेयर 4.45 रुपये या 0.37% की बढ़त के साथ 1,194.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,374.95 रुपये औऱ निचला स्तर 816.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2017)
Add comment