ईआईडी पैर्री (EID Parry) ने अपना जैव कीटनाशक व्यापार बेच दिया है।
कंपनी ने जैव कीटनाशक व्यापार के साथ ही अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी पैर्री अमेरिका को अपनी ही एक अन्य सूचीबद्ध सहायक कंपनी कोरोमडंल इंटरनेशनल को 338 करोड़ रुपये में बेच दिया। हालाँकि अभी इस सौदे को लिए शेयरधारकों सहित अन्य जरूरी मंजूरियाँ ली जानी बाकी है। उधर बीएसई में शुक्रवार को ईआईडी पैर्री का शेयर 2.20 रुपये या 0.62% की गिरावट के साथ 350.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 386.40 रुपये औऱ निचला स्तर 238.15 रुपये रहा है। वहीं कोरोमंडल इंटरनेशनल का शेयर 0.40 रुपये या 0.07% की हल्की बढ़त के साथ 536.85 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 दिसंबर 2017)
Add comment