आज प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) का शेयर 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर पर पहुँचा।
दरअसल बाजार नियामक सेबी (SEBI) वे प्रकाश इंडस्ट्रीज के ऊपर से शैल कंपनी दर्जा हटा दिया है। इसी खबर का सकारात्मक असर कंपनी के शेयर पर पड़ा। उधर बीएसई में प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर 170.80 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सीधे 52 हफ्तों के ऊपरी स्तर 184.00 रुपये पर खुला है। सुबह 10.22 बजे इस शेयर में 8.40 रुपये या 4.92% की तेजी के साथ 179.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)
Add comment