गेल (GAIL) का शेयर आज अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँचा।
दरअसल खबर है कि एक पूर्ण एकीकृत ऊर्जा व्यापार बनने के लिए इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम ने गेल को खऱीदने के लिए दिलचस्पी दिखायी है। दोनों कंपनियों ने गेल के ट्रांसपोर्टशन और विपणन व्यापार को खऱीदने की अपनी रूचि के संदर्भ में पेट्रोलिम मंत्रालय को भी जानकारी दे दी है। हालाँकि गेल का मानना है कि गैस उत्पादन कंपनी ओएनजीसी के साथ विलय ज्यादा उपयुक्त रहेगा।
उधर बीएसई में गेल का शेयर 502.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सपाट 506.10 रुपये पर खुला और 513.70 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। पौने 1 बजे के करीब गेल के शेयरों में 4.35 रुपये या 0.86% की तेजी के साथ 507.25 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। वहीं भारत पेट्रोलियम में 0.12%, ओएनजीसी में 0.31% और इंडियन ऑयल में 0.20% की बढ़त है। (शेयर मंथन, 26 दिसंबर 2017)
Add comment