प्रेस्टीज एस्टेट्स (Prestige Estates) ने 66.66% हिस्सेदारी खरीदी, जिससे इसके शेयर में उछाल दर्ज की गयी है।
प्रेस्टीज एस्टेट्स ने अपने ग्रुप की ही एक कंपनी प्रेस्टीज प्रोजेक्ट्स की हिस्सेदारी का यह खरीदारी सौदा 324 करोड़ रुपये में किया। इस खबर के सकारात्मक प्रभाव से कंपनी का शेयर आज 6% से ज्यादा मजबूत हुआ।
इसके बाद बीएसई में मंगलवार के 300.60 रुपये के बंद भाव के मुकाबले प्रेस्टीज एस्टेट्स का शेयर आज बढ़त के साथ 316.00 रुपये पर खुला और 324.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब 1.50 बजे कंपनी के शेयरों में 19.40 रुपये या 6.45% की तेजी के साथ 320.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2017)
Add comment