खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जेएसडब्ल्यू स्टील, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, आइडिया सेलुलर, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर और डॉ रेड्डीज शामिल हैं।
जेएसडब्ल्यू स्टील - कंपनी ने मोनेट इस्पात के लिए 3,500 करोड़ रुपये का समाधान योजना दाखिल की।
जेऐंडके बैंक - 2000 करोड़ रुपये की जल विद्युत परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए आईएलऐंडएफएस के साथ हाथ मिलाया।
कैर्न इंडिया - कैर्न इंडिया ने ऐवेन्स्ट्रेट में 51% हिस्सेदारी खरीदी।
टेक महिंद्रा - 1 जनवरी से ट्रेडिंग विंडो बंद होगी।
कॉर्पोरेशन बैंक - के श्रीनिवासन को अंशकालिक अनौपचारिक निदेशक नियुक्त किया गया।
टाटा स्टील - टाटा स्टील अपनी खॉन्डबॉन्ड लौह खदान का उत्पादन बढ़ाने की योजना बना रही है।
स्टार सीमेंट - कंपनी को सब्सिडी के दावे में सरकार से 158.82 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
डॉ रेड्डीज - दवा कंपनी ने 6,260 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
आइडिया सेलुलर - दूरसंचार कंपनी ने 111,482 शेयरों का आवंटन किया।
अरबिंदो फार्मा- कंपनी को यूएसएफडीए से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिल गयी है।
रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर - इंडिया रेटिंग ने कंपनी की दीर्घकालिक जारीकर्ता रेटिंग नकारात्मक से उन्नयन कर दी।
इंडियन ओवरसीज बैंक - कर्ज से दबी भूषण स्टील में यह 600 करोड़ रुपये की संपत्तियाँ बेच रहा है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2017)
Add comment