विश्व की सबसे प्रमुख प्राकृतिक खनिज कंपनियों में से एक वेदांत (Vedanta) ने जापान की ग्लास सब्सट्रेट निर्माता कंपनी एवैनस्ट्रैट में हिस्सेदारी खऱीदी है।
कंपनी ने यह खरीदारी सौदा वैश्विक निजी इक्विटी फर्म कैरिल ग्रुप से 101.91 करोड़ रुपये में किया है। वेदांत की सहायक कंपनी कैर्न इंडिया सौदे के हिस्से के रूप में एवैनस्ट्रैट में 101.91 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसमें इसके ऋण का भार ग्रहण करना और कुछ ऋण देना शामिल है। इस खबर से वेदांत का शेयर करीब 2% मजबूत हुआ है।
बीएसई में वेदांत का शेयर 326.15 रुपये के बंद भाव के मुकाबले आज 328.00 रुपये पर खुला है। 334.00 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद करीब 11.40 बजे यह 6.35 रुपये या 1.95% की तेजी के साथ 332.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 दिसंबर 2017)
Add comment