खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें कैडिला हेल्थकेयर, इन्फोसिस, एसआरएफ, बैंक ऑफ बड़ौदा औऱ श्रीराम ट्रांसपोर्ट शामिल हैं।
कैडिला हेल्थकेयर - जायडस कैडिला को यूएसएफडीए से एक नयी दवा के लिए मंजूरी मिली है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया - कंपनी का बोर्ड 03 जनवरी को 323 करोड रुपये जुटाने पर विचार करेगा।
फेर्रो अलॉयज- एनसीएलटी ने कंपनी को प्रस्ताव योजना प्रस्तुत करने के लिए और विस्तार के लिए की अनुमति दी।
जेपी इन्फ्राटेक - कंपनी को राम बहादुर को सीएफओ नियुक्त करने के लिए शेयरधआरकों की मंजूरी मिली।
इलाहाबाद बैंक - बैंक ने बॉन्ड जारी करके 500 करोड़ रुपये जुटाये।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक एस्सार और भूषण का ऋण नहीं बेच सका।
एसआरएफ - बोर्ड ने 35,000 मेगावाट क्षमता वाले संयंत्र के पूँजीगत व्यय की मंजूरी दी।
सेल - सेल एस्सार के ऋण के लिए बोली लगी सकती है।
फिनिक्स मिल्स - कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी में 22.67% हिस्सेदारी खरीदी।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर में परिवर्तन किया।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट - कंपनी ने बॉन्ड के जरिये 400 करोड़ रुपये जुटाये।
इन्फोसिस - कंपनी ने एएनएसआर कंसल्टिंग में अपनी हिस्सेदारी बेच दी। (01 जनवरी 2018)
Add comment