खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें इन्फोसिस, ओएनजीसी, लार्सन ऐड टुब्रो, ऐक्सिस बैंक और टीवीएस मोटर शामिल हैं।
इन्फोसिस - सलिल एस पारेख मंगलवार को कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक के रूप में औपचारिक रूप से कार्यभार संभालेंगे।
ओएनजीसी - ओएनजीसी ने अपनी प्रमुख मुंबई हाई फील्ड के पश्चिम में एक महत्वपूर्ण तेल और गैस क्षेत्र की खोज की है।
लार्सन ऐड टुब्रो - कंपनी को 2,100 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
गयात्री प्रोजेक्ट्स - गयात्री प्रोजेक्ट्स को एनएचएआई से 583 करोड़ रुपये का कार्य मिला।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी - जयप्रकाश पावर की 500 मेगावाट वाली बीना थर्मल ऊर्जा परियोजना के अधिग्रहण की योजना बंद हुई।
जेएम फाइनेंशियल - कंपनी ने विभिन्न माध्यमों से 650 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी।
लवेबल लिंगरी - कंपनी 08 से 19 जनवरी तक शेयरों की वापस खरीद करेगी।
ऐक्सिस बैंक - गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर की श्रंख्ला 21 के लिए ब्याज का भुगतान किया।
टीवीएस मोटर - कंपनी की दिसंबर बिक्री 39% बढ़ी।
गेल - गेल ने दूसरा सबसे बड़ा छत सौर संयंत्र शुरू किया।
वीडियोकॉन - एसबीआई आज से 12 बकाएदारों के खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करेगा। (शेयर मंथन, 02 जनवरी 2018)
Add comment