वीएसटी टिलर्स (VST Tillers) ने अपनी दिसंबर बिक्री के नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी ने दिसंबर 2016 में बिजली चालित हलों (Power Tillers) की 1,407 इकाइयों के मुकाबले 2017 की समान अवधि में 3,004 इकाइयाँ बेचीं। हालाँकि इन अवधियों में वीएसटी टिलर्स ने ट्रैक्टरों की 611 इकाइयाँ ही बेचीं। उधर बीएसई में वीएसटी टिलर्स का शेयर 2,452.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 2,545.00 रुपये पर खुला है। शुरुआती कारोबार में ही इसने 2,678.80 रुपये का 52 हफ्तों का शिखर भी छू लिया। करीब 10.50 बजे यह 149.95 रुपये या 6.11% की मजबूती के साथ 2,602.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)
Add comment