टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने कनाडाई कंपनी वेस्टपोर्ट फ्यूल सिस्टम्स के साथ समझौता किया है।
टाटा मोटर्स ने अपने सीएनजी ट्रक और बसों के लिए 2020 तक भारत स्टेज (बीएस) VI टाइप इंजनों हेतू यह करार किया। टाटा मोटर्स के साथ वेस्टपोर्ट फ्यूल का यह विकास और आपूर्ति करार कंपनी के 4 और 6 सिलेंडर वाले नेचुरल गैस स्पार्क-इग्निटेड वाणिज्यिक वाहन के इंजनों के लिए है। बीएस-VI के मानक, भारत में हवा की क्वालिटी के लिहाज से बीएस-IV के मानकों से 2 कदम आगे हैं।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 438.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ 439.50 रुपये के स्तर पर खुला और कारोबार के दौरान 432.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। सत्र के अंत में टाटा मोटर्स 5.65 रुपये या 1.29% की कमजोरी के साथ 433.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 03 जनवरी 2018)
Add comment