खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें एनबीसीसी, टाटा मोटर्स, डीसीबी बैंक, इंडियन बैंक और सेंट्रम कैपिटल शामिल हैं।
एनबीसीसी - एनबीसीसी को दिसंबर में मिले 314.77 करोड़ रुपये के ठेके।
सेंट्रम कैपिटल - बोर्ड ने 300 करोड़ रुपये के परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किये।
ओरियनप्रो - सहायक कंपनी ने एक अमेरिकी कंपनी को अपना पहचान और पहुँच प्रबंधन (आईएएम) व्यवसाय बेचने के लिए सौदा किया।
टाटा मोटर्स - कंपनी की अमेरिका में जेगुआर की बिक्री 20.5% और लैंड रोवर की बिक्री 3.6% घटी।
इलाहाबाद बैंक . आरबीआई ने इलाबाहाबाद बैंक को पीसीए फ्रेम्वर्क के अंतर्गत रखा।
एसजेवीएन - एसजेवीएन 08 जनवरी को शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगी।
यूनिकेम लैब- 08 जनवरी को कंपनी शेयरों की वापस खरीद पर विचार करेगी।
हिंदुस्तान फूड्स - कंपनी ने पेस्ट केयर उत्पादों का वाणिज्यिक उत्पादन शुरू किया।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र - बैक सरकार को तरजीही आवंटन के जरिये 650 करोड़ रुपये जुटायेगा।
डीसीबी बैंक - बैंक बॉन्ड के जरिये 150 करोड़ रुपये जुटायेगा।
इंडियन बैंक - बैंक ने एफसीएनआर (बी) जमा के लिए ब्याज दरें बदलीं। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)
Add comment