ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) ने इतालवी दो और तिपहिया वाहन निर्माता कंपनी पियागियो व्हीकल के साथ समझौता किया है।
करार के तहत ग्रीव्स कॉटन पियागियो व्हीकल के लिए नया डीजल और स्वच्छ ऊर्जा इंजन विकसित करेगी, जो बीएस-VI के मानकों को पूरा करेगा। यह इंजन स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में डीजल और वैकल्पिक ईंधन से चलेगा। ग्रीव्स कॉटन डीजल तिपहिया वाहन क्षेत्र में 78% हिस्सेदारी के साथ सबसे आगे है।
बीएसई में ग्रीव्स कॉटन का शेयर 140.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 142.45 रुपये पर खुला। बढ़त के साथ सीमित दायरे में कारोबार करते हुए करीब 1.30 बजे यह 1.90 रुपये या 1.36% की मजबूती के साथ 141.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2018)
Add comment