खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आइडिया, भारती एयरटेल, सिप्ला, इन्फोसिस, एचसीएल टेक और वरुण बेवरेजेज शामिल हैं।
आइडिया - वोडाफोन ने कहा है कि आइडिया के धन जुटाने से विलय के बाद तैयार होने वाली कंपनी बैलेंस शीट मजबूत होगी।
इंडियन ओवरसीज बैंक - बोर्ड ने शेयर प्रीमियम अकाउंट में शेष राशि से नुकसान को समाप्त करने को मंजूरी दी।
सिप्ला - कंपनी की एक समिति ने 50,413 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया।
ऑर्बिट एक्सपोर्ट - कंपनी का निदेशक समूह आज शेयरों का वापस खरीद पर विचार करेगा।
जेएसडब्ल्यू एनर्जी - जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने 01 जनवरी को नयी सहायक कंपनी का शुभारंभ किया।
हिंडाल्को - कंपनी 250 करोड़ डॉलर मूल्य की एल्युमीनियम फर्म ऐलेरिस के लिए बोली लगायेगी।
टेक सॉल्युशंस - कोलंबिया में सहायक कंपनी स्थापित की।
वरुण बेवरेजेज - कंपनी ने ट्रोपिकाना और अन्य के लिए पेप्सिको के साथ करार किया।
एनआईआईटी - सहायक कंपनी ने ईगल इंटरनेशन का अधिग्रहण किया।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - चीनी बैंक कंपनी को एनसीएलटी में न ले जाने पर विचार कर रहा है।
एचसीएल टेक - कंपनी ने ग्रेट अमेरिका इंश्योरेंस के साथ करार रद्द किया।
इन्फोसिस - इन्फोसिस ने वैलजेनेसिस के साथ हाथ मिलाया। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)
Add comment