रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) के शेयर में 5% से अधिक की मजबूती आयी है।
खबर है कि चाइना डेवलपमेंट बैंक कंपनी के खिलाफ दिवालिया आवेदन न दाखिल करने पर विचार कर रहा है। दरअसल चाइना डेवलपमेंट बैंक को रिलायंस से कुछ राशि प्राप्त हुई है और कंपनी की तरफ पेश किये गये सौदे यह खुश भी है। हालाँकि इस खबर के संबंध में बीएसई ने कंपनी से सफाई बी माँगी है।
उधर बीएसई में रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 33.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 34.70 रुपये पर खुला और 11.05 बजे के करीब 36.15 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 12.40 बजे के आस-पास रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 1.80 रुपये या 5.40% की तेजी के साथ 35.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2018)
Add comment