रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) ने अपने ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम के पूरा होने से पहले गैर-परीवर्तनीय डिबेंचरों पर ब्याज का भुगतान करने से इंकार कर दिया है।
दरअसल हाल में कंपनी का रिलायंस जियो के साथ स्पेक्ट्रम, टावर, ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क और अन्य वायरलेस संपत्तियों की बिकवाली के लिए सौदा हुआ है, जिससे प्राप्त धन से यह डिबेचरों सहित अपना कर्ज घटायेगी। इसी कारण कंपनी ने ब्याज न देने का निर्णय लिया है। रिलायंस जियो और रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपने सौदे का मूल्य जाहिर नहीं किया है, मगर जानकार 24,000-25,000 करोड़ रुपये की लेन-देन का अनुमान लगा रहे हैं।
उधर बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस का शेयर 0.70 रुपये या 2.10% की तेजी के साथ 34.05 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 41.77 रुपये और निचला स्तर 9.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)
Add comment