हैवेल्स इंडिया (Havells India) ने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान जल शोधक क्षेत्र में 100 करोड़ रुपये के व्यापार का लक्ष्य ऱखा है।
उपभोक्ता विद्युत वस्तु निर्माता हैवेल्स ने हाल ही में जल शोधक क्षेत्र में शुरुआत की है। कंपनी ने अगले 3-4 सालों में नये व्यापार में 10% बाजार हिस्सेदारी का भी लक्ष्य बनाया है। हैवेल्स ने जल शोधक क्षेत्र में 6 उत्पाद वैरिएंट बाजार में उतारे हैं, जिनकी कीमत 10,499 रुपये से 23,999 रुपये तक है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को हैवेल्स इंडिया का शेयर 1.20 रुपये या 0.21% की बढ़त के साथ 564.30 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 575.00 रुपये और निचला स्तर 345.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)
Add comment