
दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) ने एक नयी सहायक कंपनी स्थापित की है।
दिलीप बिल्डकॉन ने अपनी खनन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए डीबीएल-वीपीआर माइनिंग का शुभारंभ किया है। इस कंपनी में दिलीप बिल्डकॉन 74% हिस्सेदारी के अलावा शेष 26% वीपीआर माइनिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर की है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 15.60 रुपये या 1.59% की बढ़त के साथ 998.75 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का शिखर 1,059.00 रुपये और निचला स्तर 224.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 जनवरी 2018)
Add comment