
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें स्टेट बैंक, आईडीएफसी बैंक, रिलायंस इन्फ्रा, इन्फोसिस और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं।
स्टेट बैंक - बैंक बॉन्ड के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
आईडीएफसी बैंक और कैपिटल फर्स्ट - विलय के दोनों शुरुआती वार्ता के दौर में हैं।
अपोलो टायर्स - कंपनी नया उत्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए 1,800 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
डीसीबी बैंक - बैक ने बॉन्ड जारी करके 150 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी।
रिलायंस इन्फ्रा - अदाणी ट्रांसमिशन के साथ मुम्बई ऊर्जा व्यापार की बिक्री के लिए एमईआरसी की मंजूरी माँगी।
व्हर्लपूल - कंपनी 182 करोड़ रुपये की लागत से फ्रिज उत्पादन बढ़ायेगी।
सिंडिकेट बैंक - बैंक ने एमसीएलआर और आधार दर में कोई संशोधन नहीं किया।
इन्फोसिस - अमेरिकी आंतरिक राजस्व सेवा के साथ अग्रिम मूल्य निर्धारण समझौता किया।
पावर ग्रिड - टुमपुर अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क में 92 करोड़ रुपये के निवेश का निर्णय लिया।
मदरसन सूमी - कंपनी ने सहायक कंपनी के जरिये साझा उद्यम तैयार किया।
ऐक्सिस बैंक - बैंक जीवन बीमा व्यापार में शुरुआत करने की योजना बना रहा है। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)
Add comment