2016 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के मुकाबले 2017 की समान अवधि में जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel) के उत्पादन में 7% की बढ़त दर्ज की गयी।
कंपनी का क्रूड स्टील का उत्पादन 38.6 लाख टन के मुकाबले 41.1 लाख टन रहा। वहीं रोल्ड उत्पाद (सपाट) में जेएसडब्ल्यू का उत्पादन 28.3 लाख से 1% कम 28.2 लाख टन और रोल्ड उत्पाद (लंबे) 7.4 लाख टन की तुलना में 18% बढ़त के साथ 8.8 लाख रहा।
उधर बीएसई में जेएसडब्ल्यू स्टील का शेयर 283.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 285.90 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर भी रहा। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.30 रुपये या 0.11% की बढ़त के साथ 283.40 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जनवरी 2018)
Add comment